धेनु शक्ति संघ
गो सेवा धर्म हमारा
जय गो माता
|| ॐ करणी ||
जय गुरुदाता
धेनु शक्ति संघ मुख्य उद्देश्य
1. गो अपराध गो कष्ट बढ़ने पर आवश्यकता अनुसार क्षेत्रीय प्रादेशिक अथवा राष्ट्रव्यापी गौ-रक्षार्थ, गो-सेवार्थ कड़े आंदोलन कर गौमाता के पक्ष में शासन से सहयोग और न्याय प्राप्त करना ।
2. गौ तस्करों को कडी सजा दिलाना, उनके वाहन राजसाद करवाना, किसी भी स्थिति में गोवंश उनके हाथों में नहीं सौंपना।
3. सरकार से शासकीय स्तर पर गौशालाओं को गो-चिकित्सालय को, गो संवर्धन केन्द्रों को समय पर उचित अनुदान दिलवाना।
4. सरकार द्वारा गोवंश हेतु चलाई जा रहीं लाभार्थी योजना का किसी कारण से लाभ नहीं मिल पाने पर गो-सेवा उन्मुख केंद्रों को सहयोग प्रदान करवाना।
5. शासन के उदासीन रवैये पर अपने स्तर पर जन-जागरण कर कसाइयों से निपटना, उन्हें अन्य कार्य करने को मजबूर करना।
6. गोचर से अवैध कब्जे हटाने में सरकार और समाज का सहयोग करना।
7. सहज सकारात्मक स्तिथि में गो-सेवायुत रचनात्मक आंदोलन खड़ा करना।
8. गो-सेवी बेटियों को, महिलाओं को प्रेरित कर गो-सेवा में लगाना।
9. गो-सेवी बेटियों को सभी प्रकार का प्रशिक्षण देना।
10. गो-सेवी बेटियों को रचनात्मक पद्धति से जोड़कर देश में व्यापक स्तर पर माताओं का संघठन खड़ा करना।
धेनु शक्ति संघ के सहायक उद्देश्य :-
धेनु धाम फाउंडेशन
धेनु धाम फाउंडेशन के माध्यम से संचालित ३१ वर्षीय गो पर्यावरण और अध्यात्म चेतना पदयात्रा द्वारा देशभर में हो रहे गो महिमा प्रचार कार्यों के माध्यम से गौशालाओं तक धेनु शक्ति संघ के (DSS) के सहयोग विषय को पहुंचाना और जहाँ-जहाँ पदयात्राएँ जाए, वहाँ-वहाँ के सभी धेनु शक्ति संघ के (DSS) की कार्यकर्ता बहनों को पदयात्रा के सहयोग में लगाना, सहयोग करवाना।
दवा देवी फाउंडेशन
दवा देवी फाउंडेशन के माध्यम से अभावग्रस्त गो-चिकित्सालय में नि:शुल्क दवा वितरण करवाना तथा उनके द्वारा किए जा रही दवा वितरण के सदुपयोग को सुनिश्चित करना।
दाता देवी फाउंडेशन
दाता देवी फाउंडेशन शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से विशेष अभावग्रस्त क्षेत्र में विशेष आवश्यकता होने गो-चिकित्सालय का निर्माण करवाना और हो रहे निर्माण कार्यो में स्थानीयधेनु शक्ति संघ की (DSS) कार्यकर्ता बहनों को लगाना
दाना देवी फाउंडेशन
दाना देवी फाउंडेशन, शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से विशेष अभावग्रस्त क्षेत्र में विशेष आवश्यकता होने पर गो आहार/चारे का प्रबंध करवाना, सदुपयोग पर नजर रखना व्यवस्था में धेनु शक्ति संघ की (DSS) कार्यकर्ता बहनों को लगाना।
दृष्टि देवी फाउंडेशन
दृष्टि देवी फाउंडेशन के माध्यम से गो सेवा प्रकल्पों का प्रचार प्रसार करवाना और समाज के सहयोग से गो-सेवा हित जन जागरण हेतु हो रहे धार्मिक, चिकित्सीय साहित्य प्रकाशन और वितरण में सहयोग करवाना।
धेनु धारा फाउंडेशन
धेनु धारा फाउंडेशन, शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से अभावग्रस्त क्षेत्र में विशेष आवश्यकता होने पर गो चिकित्सालय में जल प्रबंधन से जुड़े कार्य करवाना।
धेनु धन फाउंडेशन
धेनु धन फाउंडेशन द्वारा संचालित ऋषि कृषि और पंचगव्य उत्पाद वितरण और विनियोग हेतु गो-चिकित्सालयों में विक्रय केंद्र स्थापित करवाना और धेनु शक्ति संघ की (DSS) बेरोजगार कार्यकर्ता बहनों को लगाना।
ग्वाल शक्ति सेना (G.S.S)
ग्वाल शक्ति सेना (G.S.S.) के माध्यम से गो-चिकित्सालय के लिए शासन और समाज द्वारा भूमि आवंटन अथवा भूमिदान में आ रही समस्याओं का निराकरण भाइयों के माध्यम करवाना। गो-रक्षार्थ कानून बनवाने में और गो-रक्षा के कार्यों में शासन का सहयोग करवाना।
धेनु दर्शन फाउंडेशन
धेनु दर्शन फाउंडेशन, शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से विशेष आवश्यकता होने पर संवर्धन केंद्र स्थापित करवाना।
धेनु देवी फाउंडेशन
धेनु देवी फाउंडेशन के माध्यम से गौ-चिकित्सालय में उचित वेतन पर श्रद्धावान चिकित्सक एंव बीमार गौमाता की सेवा के लिए उचित वेतन पर प्रशिक्षित श्रद्धावान ग्वाल की व्यवस्था करवाना तथा गो आधारित शैक्षिक कार्यों के संचालन एंव परंपरागत गो चिकित्सा पद्धति विकसित करने मे सहयोग करना।
धेनु धरती फाउंडेशन
धेनु धरती फाउंडेशन के माध्यम से बैल और पञ्चगव्य आधारित ऋषि कृषि के कार्यों को धेनु शक्तिसंघ की (DSS) कार्यकर्ता बहनों द्वारा हो इस कार्य हेतु प्रेरणा देना।